Breaking News

कुमाऊं में बड़ा हादसा, खाई में गिरा वाहन व बाइक, कई लोगों की मौत की सूचना

-घटना की सूचना पर रेस्क्यू टीम घटनास्थल को रवाना

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में आज सुबह एक वाहन के खाई में गिरने से कई लोगों के मरने की आशंका है। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

हालांकि, वाहन में कितने लोग सवार है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सूचना मिली है कि बाइक और वाहन की टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक और वाहन दोनों 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।

 

अभी तक की जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन महिलाओं, एक बच्चे और तीन पुरुषों के मृत अवस्था लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा होगा।

 

घटना की सूचना पर रेस्क्यू टीम घटनास्थल को रवाना हो गई है। मौके से एक ऑडियो सामने आया है जिसमें एक युवक घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Congress logo

बड़ी खबर:: कांग्रेस ने जारी की मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट, अल्मोड़ा से इन्हें मिला टिकट

देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार मंथन कर कैंडिडे्टस की लिस्ट जारी कर रही …