अल्मोड़ा: पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। कार से शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना देघाट को जाने वाले तिराहे पर शर्मा जनरल स्टोर के पास वाहन संख्या- U.K- 04 L- 5696 नंबर की एक कार को रोककर उसकी चेकिंग की।
कार में सवार श्याम सिंह मनराल, उम्र- 38 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह मनराल, निवासी ग्राम बसेड़ी, थाना देघाट अल्मोड़ा व हेमन्त ढौडियाल, उम्र- 33 वर्ष पुत्र मथुरा दत्त ढौडियाल, निवासी ग्राम बसनलगाँव, थाना देघाट, अल्मोड़ा के कब्जे से 10 पेटियों में कुल 120 बोतल अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 68,400 रुपये आंकी जा रही है।
थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि आरोपी अवैध शराब को स्याल्दे की ओर से नागचुलाखाल की तरफ ले जा रहे थे। शादी के सीजन होने के कारण अधिक दामों में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के अलावा हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डे व नीरज बिष्ट आदि शामिल थे।
India Bharat News Latest Online Breaking News









