Breaking News

18 साल के होने वाले हैं तो जुड़वा लें मतदाता सूची में नाम, इस दिन लगेंगे विशेष कैम्प

 

अल्मोड़ा: चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट डाल सकें, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। अल्मोड़ा जिले भर में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

यह अभियान 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर 2024 तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। जिसकी अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 है। यानी जिस किसी की भी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की हो रही है वह अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बी.एल.ओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं।

 

जिला समन्वयक स्वीप विनोद कुमार राठौर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए 25 व 26 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों में विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे।

यदि किसी मतदाता के वोटर आईडी में संशोधन होना है। या फिर वोटर आईडी स्थानांतरित की जानी है। वह भी मतदान केंद्र में जाकर अपना संशोधन अथवा वोटर आईडी स्थानांतरित के लिए कार्रवाई कर सकते हैं।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत तोमर तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोण्डे ने जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक या जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। तथा जिनके द्वारा अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं किया गया है। ऐसे लोगों से अपने नजदीकी मतदान केंद्रों में जाकर एवं बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …