अल्मोड़ा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए मुख्य संदर्भ दाता प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार से शुरू हो गई है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन डायट के प्राचार्य जी जी गोस्वामी व जी.एस. गैड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य संदर्भ दाता के रूप में डॉक्टर दीपा जलाल व पूरन चंद पांडे द्वारा शिक्षा के अधिकार तथा विद्यालय प्रमाण समिति के गठन के बारे में चर्चा की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समग्र शिक्षा सामाजिक संपरीक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, विद्यालय परिवेश की जानकारी, संसाधनों की उपलब्धता, मिड डे मिल, समावेशी शिक्षा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजोपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस प्रशिक्षण में प्रारंभिक स्तर के शिक्षक व व संकुल प्रभारी प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर डाइट के बी सी पांडे, एल एम पांडे प्रकाश पंत, एम एस भंडारी, अशोक बनकोटी, डॉ. दीपा जलाल, पी सी पांडे, पूनम शाह, मदन मोहन ध्यानी, पवन कुमार, पुष्कर सिंह, दिनेश चंद, हिमांशु तिवारी, पवन, गोविंद जोशी, गोविंद जोशी, रमेश गुरुरानी, संजय सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।