Breaking News

प्रदीप टम्टा का दावा- कांग्रेस उत्तराखंड के पांचों सीटों पर फहराएगी परचम, टिकट दावेदारी पर कही यह बात

अल्मोड़ा: पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर परचम फहराएगी। वही, टिकट की दावेदारी पर टम्टा ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान का काम है कि वह पांचों सीटों में किसे चुनाव लड़ाती है। उनका काम है कि वह मिलजुल कर पार्टी के लिए वातावरण बनाएंगे।

यहां नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदीप टम्टा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में उत्तराखंड को कुछ नहीं दिया है। उत्तराखंड से विशेष राज्य का दर्जा छीनने के साथ ही दीक्षित आयोग के रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड को जो ग्रीन बोनस मिलना था, वह भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 10 साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। कांग्रेस पार्टी पूरी शिद्दत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी और पांचों सीटों पर परचम फहराएगी।

 

पीएम के दौरे को बताया निराशाजनक

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने इन्वेस्टर्स समिट के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को चुनावी दौरा करार दिया। टम्टा ने कहा कि पीएम मोदी के 2 महीने में दो बार उत्तराखंड के दौरे निराशाजनक रहे। इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री के दौरे से राज्य को कई सौगातों की उम्मीद थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से उत्तराखंड उद्योगों के पलायन पर रोक लगने की उम्मीद कर रहा था। उम्मीद थी कि भारत सरकार नीतियों में परिवर्तन करेगी, जिससे कॉर्पोरेट जगत उद्योगों में पूंजी लगाएगा। लेकिन पीएम मोदी ने कोई भी घोषणा नहीं की। जिससे उत्तराखंड के हाथ निराशा लगी।

टम्टा ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में हुए हादसे में 41 मजदूर बाल-बाल बचे। उन्हें उम्मीद थी कि इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री देश के अलग-अलग अंचलों में बन रही टनलों में दोबारा ऐसे हादसे न हो, इसके लिए आडिटिंग की घोषणा करेंगे लेकिन पीएम मोदी इस पर भी खामोश रहे।

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, विधायक मनोज तिवारी, नगरध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …