-शिविर में निशुल्क जांच व दवाईयां कराई जाएंगी उपलब्ध
अल्मोड़ा: भैसियाछाना विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धौलछीना में आगामी 28 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. ओ. पी यादव के नेतृत्व में यह शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी व उत्तरायण फाउंडेशन पपरशली के संंयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से 2 बजे तक क्षेत्रवासी इस निशुल्क शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
विधायक मनोज तिवारी व उत्तरायण फाउंडेशन पपरशली के सचिव महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि शिविर में हार्ट सर्जन डाक्टर ओ पी यादव के अलावा नेत्र सर्जन उषा यादव सहित फिजिशियन रोगियों का स्वास्थ परीक्षण करेंगे। शिविर में निशुल्क जांच व दवाईया उपलब्ध कराई जायेगी। विधायक ने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।