अल्मोड़ा: विकास खंड द्वाराहाट के न्याय पंचायत छानागोलू के पंचायत छाना में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिला उत्थान समिति सिराड़ के मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के समापन समारोह पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आनन्द सिंह और प्रधान दीपा रौतेला की अध्यक्षता में प्रशिक्षित ट्रेनरो द्वारा सभी थीमों व जीपीडीपी पर दिए गए प्रशिक्षण का सभी लाभार्थियों की प्रतिक्रिया लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं वार्ड सदस्यों के अधिकार, कर्तव्यों व सतत विकास लक्ष्य आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में आए मास्टर ट्रेनरों में प्रेम लटवाल, आनंद बिष्ट, अरविन्द बिष्ट द्वारा क्रमवार थीम में जैसे सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव, महिला हितैषी गांव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ऐराडी गोविंद सिंह, प्रकाश भण्डारी, तारा देवी, मंजू भट्ट, किरन भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News




