अल्मोड़ा: सामूहिक भोज की पहल को बढ़ावा देने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमान के शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट ने अपने पुत्र भरत सिंह बिष्ट ‘गोलू’ का 8वां जन्मदिवस राजकीय जूनियर हाइस्कूल, सिद्धपुर में स्कूली बच्चों के बीच मनाया। इस दौरान बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय जूनियर हाइस्कूल सिद्धपुर के अलावा राप्रावि सिद्धपुर व राप्रावि कुमान के छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भरत बिष्ट को जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाए दी। शिक्षक संजय सिंह बिष्ट समेत अन्य शिक्षकों व अभिभावकों ने शिक्षक प्रताप बिष्ट की इस पहल की सराहना की। शिक्षकों ने कहा कि सामूहिक भोज की पहल अच्छी है। इससे बच्चों में एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी।
इस मौके पर संजय सिंह बिष्ट, हयात सिंह वाणी, गीता साहू, रेखा विद्यार्थी, दीपक सिंह बिष्ट, राकेश सिंह राणा, प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान इंदिरा देवी, गोधन सिंह बिष्ट, पूरन सिंह, चतुर सिंह, गंगा देवी, मुन्नी देवी समेत अन्य अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di