अल्मोड़ा: श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में मैत्री ओपन कैरम प्रतियोगिता शुरू हो गई है। शनिवार को प्रतियोगिता के तहत उद्घाटन मुकाबला खेला गया, जिसमें राजेश वर्मा व नारायण बिष्ट की जोड़ी शानदार जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में 32 से अधिक टीम में हिस्सा ले रही हैं।
ओपन कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ललित मोहन साह ने किया। इसके बाद राजेश वर्मा व नारायण बिष्ट की जोड़ी ने दीप जोशी की जोड़ी को 30-9 के अंतर से परास्त कर उद्घाटन मुकाबला जीत अगले चक्र में प्रवेश किया।
दूसरे मुकाबले में सुमित कुमार की जोड़ी ने विजय चौहान और मनोज कुमार की 30-0 के अंतर से एक तरफा मुकाबले में विजय प्राप्त की। तीसरे मुकाबले में सचिन और प्रमोद कुमार की जोड़ी को विकास कुमार की जोड़ी ने 30-9 के अंतर से जीत कर फ्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित क
की।
प्रतियोगिता के संयोजक विनीत बिष्ट बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 से अधिक टीम प्रतिभाग कर रही है और शहर के हर क्षेत्र से टीम आई हुई है। पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम पुरस्कार 5000 और उपविजेता को 3000 के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता के सह संयोजक रोहित साह ने बताया कि रविवार को चार मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में दर्शकों में भी काफी उत्साह दिख रहा है। प्रतियोगिता हर रोज 12 से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक चल रही है।