अल्मोड़ा: अस्पताल में डॉक्टरों के गैरहाजिर रहने की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर जयवर्द्धन शर्मा ने मंगलवार को जिला अस्पताल में छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी के बाद अस्पताल प्रशासन समेत डॉक्टरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच पड़ा।
मंगलवार सुबह करीब 8.15 बजे एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा ने जिला अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान कई डॉक्टर गैरमौजूद मिले। एसडीएम ने अस्पताल की उपस्थिति पंजिका व अन्य रजिस्टरों की जांच की।
एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थित होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक गैरमौजूद पाए गए। चिकित्सक निर्धारित समय तक डयूटी में नहीं पहुंचे थे।
एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल का पर्चा काउंटर व साफ सफाई की व्यवस्थाएं देखी गई। पर्चा काउंटर पर तय समय से मरीजों के पर्चे बनाये जा रहे थे। लेकिन साफ सफाई में कमी पाई गई। जिसमें सुधार की जरूरत है।
एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि मामले में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी को लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। जिलाधिकारी के स्तर से ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अस्पतालों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा।