Breaking News
news logo
news logo

Almora:: नशे में धुत व्यक्ति ने शौचालय कर्मियों से की मारपीट, कोतवाली पहुंचा मामला

 

अल्मोड़ा। नशे में धुत एक व्यक्ति ने शौचालय कर्मियों से मारपीट कर दी। जिसमें एक कर्मचारी को चोटें आई है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को माल रोड में पेट्रोल पंप के पास नगरपालिका के शौचालय में एक व्यक्ति शौच करने के लिए घुसा। शौचालय में मौजूद बिहारखोला निवासी महेश कुमार व व्यक्ति के बीच खुले पैसे को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने शौचालय कर्मी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां खड़े दूसरे कर्मचारी चेतन कुमार ने बीच बचाव करने की कोशिश की। आरोपित ने उनसे भी मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान उनके माथे, चेहरे पर चोट आई है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपित को कोतवाली ले गई।

बाद में सफाई कर्मी व उनके अन्य साथी कोतवाली पहुँचे। जहां उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि सफाई पक्ष ने तहरीर सौंपी है। दोनो का मेडिकल करा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
13:31