Breaking News

अल्मोड़ा के सूरज बने CRPF में सब इंस्पेक्टर, क्षेत्र में खुशी की लहर

अल्मोड़ा। चौखुटिया विकासखंड के ऊंचावाहन निवासी गोविंद सिंह रावत के बेटे सूरज रावत के सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बनने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में हुई पासिंग परेड में सूरज ने अपने बटालियन का नेतृत्व किया।

ऊंचावाहन गांव में जन्मे सूरज ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा दिल्ली के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। सूरज की बड़ी बहन इन्दु रावत असम राइफल्स में अपनी सेवाएं दे रही है। इन दिनों वह असम में तैनात हैं।

सूरज की इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधान व समाजसेवी शंकर सिंह बिष्ट, सूबेदार गोविंद सिंह रावत, मोहन सिंह मेहरा, मोहन सिंह रावत, आनंद रावत, गिरीश बिष्ट, जगदीश पांडे समेत सभी क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …