अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं होने से नाराज छत्र-छात्राओं का आंदोलन जारी है। छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के चलते पठान पाठन ठप है। आंदोलनकारी परिसर में विभागों और कार्यालयों को बंद करवा रहे हैं। छात्रों ने सोमवार को कुलसचिव का घेराव किया। लंबे समय से चल रहे गतिरोध के कारण प्रो. शेखर चंद्र जोशी ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण पद से इस्तीफा दे दिया है।
छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से विद्यार्थियों में रोष है। सोबन सिंह जीना विवि के नाराज छात्रों ने बीते दिनों बड़ा प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान एक छात्र नेता ने आत्मदाह का प्रयास भी किया था। छात्रों के आंदोलन को देखत हुए विवि ने सात नवंबर तक छुट्टी का ऐलान कर दिया था। इसके बाद कॉलेज खुलने पर भी पठन-पाठन ठप है। नाराज विद्यार्थी परिसर में कुल सचिव, कुलानुशासक, डीएसडब्ल्यू, प्रशासनिक कार्यालयों और विभागों को आए दिन बंद कर रहे हैं।
विद्यार्थियों ने सोमवार को कुल सचिव का घेराव किया। अव्यवस्था से क्षुब्ध होकर एसएसजे कैंपस के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रो. जोशी ने निदेशक के माध्यम से कुलपति को भेजे इस्तीफे की प्रति प्रेस को भी जारी की है। आंदोलन को लेकर छात्रों के बीच भी अब गुटबाजी भी दिखने लगी है। परिसर में जहां एक गुट आंदोलन पर अड़ा है वहीं छात्रों दूसरा गुट शिक्षण व्यवस्था सुचारू रखने के पक्ष में है।