अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर निर्धारित समय में कार्य पूरे नहीं हुए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
बैठक में डीएम ने जेजेएम की अधूरी योजनाओं एवं कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों की समस्याएं भी जानी। तथा उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिन मामलों में वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया होनी है वह पोर्टल के माध्यम से जल्द किए जाए। उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए नियमों का पालन करें। जिन योजनाओं में विवाद की स्थिति है वहां प्रशासन को अवगत करते हुए प्रकरणों का समाधान करें। डीएम ने कहा कि जिन कार्यों में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही की जा रही है, ऐसे मामलों में ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, एसई एवं नोडल अधिकारी जेजेएम दीपक मलिक समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।