अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया।
सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति व बसासत को देखते हुए यहां प्राधिकरण का लागू किया जाना औचित्यहीन है। प्राधिकरण लागू होने से जहां एक ओर लोगों को अपने भवन निर्माण के नक्शे स्वीकृत कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही प्राधिकरण के भारी भरकम शुल्क को भी झेलना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र डीडीए समाप्त करने का शासनादेश जारी करने की मांग की।
यहां समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, एमएम पंत, चंद्रशेखर सिंह, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी, पूरन रौतेला, दया कृष्ण कांडपाल, आनंद बगडवाल, प्रतेश कुमार पांडे, मनोज भंडारी आदि मौजूद रहे।