अल्मोड़ा। स्कूली वाहनों में सुरक्षा नियमों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इसकी बानगी बुधवार को जिला मुख्यालय में देखने को मिली। एक स्कूल वैन बिना टैक्स जमा कराए व फिटनेस के सड़क पर दौड़ रही थी। और इसमें सात से आठ की क्षमता से अधिक 14 से 15 बच्चों को ठूंसा गया था। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे स्कूल वैन को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सीज कर दिया है।
मरचूला हादसे के बाद परिवहन विभाग एक्शन में है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। ताबड़तोड़ कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। परिवहन विभाग की कार्रवाई का असर पर अब सड़कों पर साफ तौर पर दिखने लगा है।
बुधवार को परिवहन विभाग की अलग अलग टीमों ने अल्मोड़ा—भवाली, अल्मोड़ा—रानीखेत व अल्मोड़ा—दन्या नेशनल हाइवे में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 36 वाहनों के चालान किए गए। ओवरलोड चल रही एक स्कूल वैन व बिना डीएल के वाहन चलाने पर एक दोपहिया वाहन को सीज किया गया। स्कूल वैन का बीते जून माह से टैक्स भी जमा नहीं कराया गया था। चेकिंग के दौरान 11 टैक्सी व मैक्सी वाहनों में ओवरलोडिंग के मामले भी सामने आए। इसके अलावा वाहनों में अतिरिक्त सीट लगाने के जुर्म में दो वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
आरटीओ प्रवर्तन अनीता चंद ने कहा कि परिवहन विभाग के स्तर से स्कूल वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे सजग रहें और स्कूली वाहनों के सुरक्षा नियमों को चेक करते रहें, इससे उनके नौनिहाल सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान को और तेज किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चेकिंग के दौरान एआरटीओ रश्मि भट्ट, टीटीओ अखिलेश चौहान समेत परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।