Breaking News

अल्मोड़ा क्वारब एनएच को लेकर डीएम से मिली समिति, दिए यह सुझाव, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान समिति द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंप क्वारब डेंजर जोन का ठोस व स्थाई समधान निकालने की मांग की गई।

समिति ने प्रभावित स्थल पर वैली ब्रिज का निर्माण कराने का सुझाव दिया। साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए नदी किनारे पगडंडी का निर्माण और चौसली-काकड़ीघाट मार्ग को वैकल्पिक रास्ते के रूप में सुधारने की मांग रखी। समिति के सदस्यों ने कहा कि पहाड़ियां काटने की बजाय विदेशी तकनीक से एलिवेटेड रोड बनाया जाए। इस संंबंध में विद्वान व अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञों की राय ली जाए। इससे भू क्षरण रोका जा सकेगा और नदी भी सुरक्षित रहेगी।

विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि क्वारब के पास सड़क के बार बार बंद होने से हायर सेंटर रेफर किये जाने वाले मरीजों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी विलं हो रहा है। ऐसे में प्राथमिकता के साथ इस समस्या का समाधान किया जाए।

समिति के संयोजक व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब एनएच प्रभावित होने से लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है। व्यापार, पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। यह मार्ग सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे प्राथमिकता से सुधारा जाए।

इस दौरान उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, हेम चंद्र जोशी, हेम तिवारी, गीता मेहरा, मनोज सनवाल, पूरन रौतेला, तारा चंद्र जोशी, दया कृष्ण कांडपाल, राधा तिवारी, मनोज भंडारी आदि मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …