Breaking News

चौखुटिया में आयोजित हुआ जनता दरबार, 1771.50 लाख की 37 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

अल्मोड़ा। जिले के चौखुटिया विकासखण्ड सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत की। जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मंत्री ने 1771.50 लाख रुपए की 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 997.36 लाख रुपए की 19 योजनाओं का लोकार्पण एवं 774.14 लाख रुपए की 18 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मंत्री ने लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।

मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को समर्पित सरकार है। चाहे कोई भी विभाग हो सभी सभी के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किए जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। जल्द ही सरकारी स्कूलों को अध्यापकों की उपलब्धता होगी एवं निश्चित तौर पर इससे हमारे बच्चे लाभान्वित होंगे। कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से द्वाराहाट विस के लिए एक केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता को बचाई दी। उन्होंने चौखुटिया में अल्ट्रासाउंड की डिमांड पर कहा कि आगामी 26 जनवरी से प्रति सप्ताह नियमित अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कर दी जाएगी। डिग्री कॉलेज में साइंस विषय की शिक्षा की मांग पर उन्होंने कहा कि जिस विषय में 20 छात्र हैं तो वहां उन विषय के शिक्षकों की व्यवस्था भी कर दी जाएगी।

इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से क्षेत्र के लोगों ने लाभ उठाया। इस शिविर में स्थानीय जनता ने 87 शिकायती पत्र मंत्री के सम्मुख रखे। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ। जबकि अन्य समस्याओं के लिए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इससे पहले जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सभी फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। डीएम ने कैबिनेट मंत्री को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं, उनका पालन करते हुए लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा रानीखेत लीला बिष्ट, पलायन आयोग के सदस्य अनिल साही, प्रशासक क्षेत्र पंचायत चौखुटिया किरन बिष्ट, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज समेत अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
17:07