Breaking News
Oplus_0

National Games:: रिदमिक पेयर योगासन इवेंट का फाइनल मुकाबला कल, गोल्ड मेडल जीतने उतरेगी शशांक व प्रियांशु की जोड़ी

अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों की योगासन स्पर्धा के चौथे दिन हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में रिदमिक पेयर योगासन पुरूष सीनियर वर्ग का सेमीफाइनल राउंड हुआ। जिसमें उत्तराखंड समेत आठ टीमों का चयन हुआ है। इस इवेंट में कुल 14 राज्यों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया।

उत्तराखंड से शशांक शर्मा व प्रियांशु कल यानि 4 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में भाग लेंगे। दोनों की निगाहे गोल्ड मेडल पर रहेंगी। अगर यह जोड़ी स्वर्ण पदक पाने में कामयाब होती है तो योगासन स्पर्धा में उत्तराखंड के​ लिए यह पहला स्वर्ण पदक होगा। इससे पहले आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट में अजय वर्मा व हर्षित की जोड़ी एक रजत पदक उत्तराखंड की झोली में डाल चुकी हैं।

सेमीफाइनल मुकाबले में योग खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फाइनल राउंड के लिए आठ टीमों का चयन हुआ है। जिसमें क्रमश: महाराष्ट, हरियाणा, उत्तराखंड की टीम शीर्ष स्थान पर है। इस राउंड में उत्तराखंड की टीम ने 108.03 का स्कोर कर फाइनल में एंट्री की है। निश्चित रूप से यह पल इन दोनों खिलाड़ियों के लिए बड़ा रहने वाला है।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
23:55