Breaking News
Oplus_131072

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में मजूदर की बेरहमी से हत्या, लोहे की रॉड से सिर पर किए कई वार, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। पहाड़ की शांति वादियों में अब आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है। द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र में बिहार मूल के दो मजदूरों ने आपसी कहासुनी में अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को खेत में फेंक दिया गया। मृतक के सिर पर गहरे जख्म मिले है, जो बर्बरता की कहानी बयां कर रहे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्रामसभा टोढरा में इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसके ठेकेदार हरीश सिंह खाती के मजदूर गांव के ही मदन सिंह उर्फ माधो सिंह के मकान में रह रहे है।

छह फरवरी यानि गुरुवार रात शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में कहासुनी हुई। जिसमें आरोपित रमाकांत कुमार पुत्र रामजी शाह उम्र 23 वर्ष व भुवन ठाकुर पुत्र प्रहलाद ठाकुर उम्र 26 वर्ष, निवासी जौकटिया कचहरी टोला थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार ने अपने ही तीसरे साथी बेचू आलम पुत्र धामू उम्र करीब 30 वर्ष के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिसमें बेचू की हत्या हो गई।

हत्यारों ने शव को छिपाने के लिए मकान से करीब 40-50 कदम नीचे खेत में फेंक दिया। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया था। सूचना के बाद थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि प्रशासन व निवर्तमान ग्राम प्रधान त्रिभुवन तिवारी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर उनके पूछताछ की जा रही है। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …