अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट के विस्तार की मांग तेज हो गई है। शनिवार को नगर निगम के पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से सीएमओ डॉ. आरसी पंत को ज्ञापन सौंप डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की मांग की है।
ज्ञापन में पार्षदों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हंस फाउंडेशन के सहयोग से डायलिसिस की छह यूनिट संचालित की जाती है। किडनी मरीज अधिक है लेकिन यूनिट कम होने के चलते मरीजों को मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। और मजबूरन उन्हें हल्द्वानी या अन्य महानगरों की दौड़ लगानी पड़ रही है।
सीएमओ से एनएचएम के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की 20 यूनिट संचालित कराने के लिए प्राचार्य को निर्देशित करने की मांग की है। पार्षदों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट नहीं बढ़ाई जाती हैं तो जनहित में चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद मधु बिष्ट, चंचल दुर्गापाल, गुंजन चम्याल, दीपक कुमार, विकास कुमार, वैभव पांडेय आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News