अल्मोड़ा। नगर निवासी एक शख्स ने स्थानीय एक भाजपा नेता और उनके साथियों पर मारपीट और गालीगलौच करने का आरोप लगाया है। इस मामले में एनटीडी चौकी में तहरीर सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पूर्व पोखरखाली निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने शुक्रवार देर रात एनटीडी चौकी में तहरीर सौंप कहा कि वें और उनके भाई जगमोहन सिंह बिष्ट एनटीडी में एक दुकान से खरीदारी कर रहे थें। आरोप लगाया है कि भाजपा नेता और उसके कुछ अन्य साथियों ने वहां पहुंचकर उनके साथ मारपीट कर उनके साथ गालीगलौच की। भाजपा नेता द्वारा राजनीतिक पहुंच होने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो मामले में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।