पंचायत चुनाव में शराब बांटने वाले प्रत्याशी व दल का बहिष्कार करने का ऐलान, जुलूस निकालकर की नारेबाजी
अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के जूड़, कफून व डोबा में मंगलवार को सैकड़ों महिलाएं शराब बिक्री के विरोध में सड़क पर उतर आईं। हाथों में तख्ती बैनर लिए महिलाओं द्वारा जूड़ कफून से डोबा करीब एक किमी तक जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया और भविष्य में क्षेत्र में सभी तरह के नशे की बिक्री करने वालों का विरोध करने का ऐलान किया।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका चंद्रा तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय स्थानीय महिला मंगल दल ने यह मुहिम शुरू की है। जुलूस, प्रदर्शन के बाद बैठक कर महिलाओं ने कहा कि जूड़, कफून, जोगियाढुगा, डोबा में शराब के बढ़ते प्रचलन के कारण सामाजिक माहौल खराब हो रहा है और गांव की युवा पीढ़ी भी नशे की लत में पड़कर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है।
महिलाओं ने कहा कि अब वें लोग क्षेत्र में शराब की बिक्री व सार्वजनिक स्थल में जुआ नहीं होने देंगे। अगर गांव या गांव से बाहर का कोई व्यक्ति नशे की बिक्री करता है या फिर शराब पीकर गांव में अशांति फैलाता है तो ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
महिलाओं ने राजनीतिक दलों को चेताते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में अगर किसी भी प्रत्याशी या दल ने उनके गांवों में शराब देकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया तो ऐसे प्रत्याशी और दल का वें बहिष्कार करेंगी। महिलाओं की इस मुहिम की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व कई लोगों ने काफी प्रशंसा की है।
निवर्तमान प्रधान डोबा गोपाल तिवारी व समाजसेवी रमेश लटवाल ने महिला मंगल दल को अपना समर्थन दिया और पहल की सराहना की।
प्रदर्शन करने वालों में रिटायर्ड शिक्षिका चंद्रा तिवारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष डोबा प्रेमा तिवारी, पार्वती तिवारी, पुष्पा तिवारी, हेमा आर्या, हेमा तिवारी, कमला तिवारी, शोभा तिवारी, दुर्गा लटवाल, मंजू लटवाल, माया लटवाल, सुनीता लटवाल, नंदी देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।