Breaking News
Oplus_131072

हिल्स कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने बीजेपी-कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को किया सम्मानित, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। हिल्स कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा बुधवार को नगर के एक होटल सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश नयाल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज को सम्मानित किया गया।

 

 

कार्यक्रम में ठेकेदारों की विभिन्न समस्याओं व संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि तीन से अधिक वर्षों से अधिकांश ठेकेदारों के बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे ठेकेदारों को आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिंगल बिड में जीएसटी जोड़ने पर ठेकेदारों ने आपत्ति जताते हुए पूर्व की भांति टेंडर लगाने की मांग की है।

ठेकेदारों ने कहा कि रॉयल्टी का मामला भी लंबित है और अनुभव प्रमाण पत्र बनाने में समस्याएं आ रही है। ठेकेदार संघ ने दोनों जिलाध्यक्षों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग उठाई। कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह बेलवाल ने किया।

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट, महासचिव सुरेंद्र सिंह बेलवाल, अकरम खान, गोपाल सिंह मेहता, सुंदर सिंह, पूरन पालीवाल, गोपाल चौहान, बीके पांडेय, पृथ्वीराज सिंह मटेला, महेश भट्ट, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, महिपाल बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट, गौरव कांडपाल, राहुल बिष्ट, संदीप श्रीवास्तव, शंकर सिंह, शिवराज सिंह, धनश्याम तिवारी, ललित मेहता, हितेश भट्ट, नंदन सिंह, राकेश भंडारी सहित अन्य कई ठेकेदार मौजूद रहे।

Check Also

शराब की दुकान नहीं हटाने पर होगा जनांदोलन, शासन-प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम

अल्मोड़ा। नगर के कर्बला स्थित विवेकानंद द्वार के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध …

preload imagepreload image
17:11