अल्मोड़ा। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग उठाई।
मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने उत्तराखंड राज्याधीन सेवाओं में पदोन्नति का परित्याग नियमावली 2024 में तत्काल पूर्व की भांति संशोधन करने की मांग की गई। कहा कि वर्तमान में कुमाउं मंडल के अंतर्गत शिक्षा विभाग के कई कार्यालय भवनों की स्थिति काफी जीर्ण क्षीर्ण हो चुकी हैं। कार्यालय भवनों की स्थिति को ठीक करने कर आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने तथा कार्यालय कार्मिकों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जाए। कार्यालयों में बढ़ते कार्यभार के चलते उप शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला मुख्यालय में पदों की संख्या को कार्यालय प्रबंध हित में स्वीकृत पदों में परिवर्तन करते हुए अन्य पद स्वीकृत करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पान सिंह मेर, जिला मंत्री दुर्गा सिंह नेगी, पंकज जोशी, मुकेश जोशी, जितेन्द्र बोरा आदि शामिल रहे।