अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए गए आरक्षण पर आई आपत्तियों की सुनवाई शुरू हो गई है। सोमवार को पहले दिन विकास भवन में आपत्तियों की सुनवाई हुई। इस दौरान सभी 11 विकासखंडों से आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों से पूरा सभागार भरा रहा।
गठित समिति द्वारा आपत्तियों पर विचार किया गया और लोगों की शंकाओं को दूर किया। तय कार्यक्रम के अनुसार 17 जून को भी आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी। आरक्षण सूची जारी होने के बाद ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, सदस्य जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत में कुल 553 आपत्तियां प्राप्त हुई थी। जिसमें ब्लाक प्रमुख के पदों पर 17, ग्राम प्रधान में 353, सदस्य जिला पंचायत में 56 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत में 127 लोगों ने आपत्ति लगाई है।
सीडीओ दिवेश शासनी ने बताया कि पहले दिन 82 आपत्तियों पर सुनवाई की गई। शेष आपत्तियों पर सुनवाई मंगलवार को होगी। उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुरूप ही आरक्षण सूची तैयार की गई है और लोगों की सभी शंकाओं को दूर करने का काम किया जा रहा है।
उधर, जारी आरक्षण सूची पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। सुनवाई में पहुंचे लोगों ने कहा कि आरक्षण सूची तैयार करने से पहले सही होमवर्क नहीं किया गया है कई सीटों पर पुनरावृत्ति की गई है। इससे जहां एक ओर कई नवयुवक चुनाव लड़ने से वंचित हो रहे हैं वही ग्राम पंचायतों का विकास भी प्रभावित होगा।
India Bharat News Latest Online Breaking News