अल्मोड़ा। राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में द्वाराहाट के वंश गुसाईं एवं भविष्य अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा यह प्रतियोगिता 22 से 25 अगस्त तक रुड़की में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग के 59 किलो भार वर्ग में वंश ने तीन राउंड में 420 किलो का वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं सब जूनियर वर्ग में द्वाराहाट की भविष्य अधिकारी द्वारा 74 किलो भार वर्ग में 537.5 किलो का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
दोनों खिलाड़ी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम में शामिल होंगे। वंश के पिता राजेंद्र गुसाई व्यवसायी एवं भविष्य के पिता सरकारी सेवारत हैं। दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि वह बिना कोच के नगर में स्थित एक जिम में लगातार प्रैक्टिस की।
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक महेश नेगी, द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
India Bharat News Latest Online Breaking News