Breaking News
Oplus_131072

बारिश का तांडव, अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH दो दिन से बंद, 50 से अधिक सड़कों में आवाजाही पर लगा ब्रेक, जानिए पूरी अपडेट

-मानूसनी बारिश से सबसे अधिक रोड कनेक्टिविटी व विद्युत व्यवस्था प्रभावित

-कहीं भवन व गौशाला ध्वस्त तो कहीं बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में पिछले करीब 42 घंटो से हो रही लगातार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का सबसे अधिक प्रभाव रोड कनेक्टिविटी व विद्युत व्यवस्था पर पड़ा है।

भूस्खलन से जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, चार राज्य मार्ग समेत करीब 50 से अधिक जिला व ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। इन सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है। हालांकि, प्रशासनिक अमला सड़कों को सुचारू करने में जुटा हुआ है। लेकिन भारी बारिश के बीच सड़कों से मलबा व पत्थर हटाना प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है।

भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते पहाड़ की लाइफलाईन अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे क्वारब के पास मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। क्वारब डेंजर जोन पर सड़क पूरी तरह मलबे व पत्थर से पट चुकी है। अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले को मैदान से जोड़ने वाले इस हाईवे के बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।

 

हाईवे का वैकल्पिक मार्ग रानीखेत खैरना मोटर मार्ग में भी मलबा आने का सिलसिला जारी है। बारिश से यह मार्ग कई बार बंद हो चुका है। ऐसे में पहाड़ से मैदान व मैदान से पहाड़ आने जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें काफी बढ़ चुकी है।

 

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में भी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांडानौला के पास लगातार लैंडस्लाइड होने से यह मार्ग दूसरे दिन भी बार-बार बाधित होते रहा। बसौलीखान के पास गत दिवस सड़क वॉशआउट होने के बाद पहाड़ी की कटिंग कर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए सुचारू कराया गया। बड़े वाहनों के लिए इस मार्ग को फिलहाल नहीं खोला जा सका है। वही, खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस मार्ग को 4 सितंबर तक रात्रि के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

अल्मोड़ा बाड़ेछीना, जैनल डोटियाल मरचूला व रानीखेत खैरना राज्य मार्ग मलबा व पत्थर आने से बाधित रहे जबकि अल्मोड़ा कौसानी राज्य मार्ग में भगतौला के पास सड़क पर पेड़ गिरने से जाम लग गया। बाद में मार्ग को सुचारू करा लिया गया।

 

चौखुटिया तहसील क्षेत्र में भी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि चौखुटिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुनगड़ी में बारिश से जय सिंह पुत्र स्व. भोपाल सिंह राणा का भवन ध्वस्त हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता नंदन सिंह मेहरा ने बताया कि जमड़िया निवासी नारायण सिंह पुत्र आनंद सिंह मेहरा की गौशाला भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

 

चौखुटिया तहसील क्षेत्र के महतगांव में सोमवार से विद्युत आपूर्ति ठप है। लोगों का कहना है कि विभाग एवं लाइनमैन से संपर्क किया गया लेकिन मंगलवार शाम तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई है। जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों में मंगलवार को बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला।

 

भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आपदा प्रबंधन के आईआरएस सिस्टम को चालू कर दिया है। डीएम ने आईआरएस में नामित अधिकारियों को आपदा कंट्रोल रूम में तैनाती के आदेश दिए हैं।

 

Check Also

टाइगर सेंसेस: अल्मोड़ा में पहली बार होगी बाघों की गणना, इन क्षेत्रों में चलेगा अभियान, पढ़ें पूरी खबर

-वन विभाग डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से करेगा बाघों की गिनती -WWF के विशेषज्ञों से ट्रेनिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *