अल्मोड़ा: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों से जहां कई लोग असमय मौत का शिकार हो रहे हैं वही, हादसों में अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं।
ताजा मामला जिले के द्वाराहाट कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम दुनागिरी रोड पर एक पानी का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर
द्वाराहाट कोतवाली से एसआई मीना आर्या पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची।
पानी का टैंकर दूनागिरी रोड पर ऊखलेख बैंड के पास खाई में गिरने के बाद नीचे सड़क पर गिर गया। क्षतिग्रस्त टैंकर सड़क पर अटक गया जबकि उसका चैंबर सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई पर गिरा है। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए है।
स्थानीय व्यक्तियों की मदद से टैंकर के चेंबर में फंसे घायल दो व्यक्तियों को सड़क पर लाकर तत्काल प्राइवेट वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट लाया गया। टैंकर में मौजूद दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है,
हादसे में गंगा सिंह (40) पुत्र भोपाल सिंह एवं देवेंद्र सिंह (42) पुत्र मोहन सिंह घायल हो गए। दोनों घायल रथकाल दूनागिरी, द्वाराहाट के रहने वाले है। जिसमे गंगा सिंह का दाहिना पैर फैक्चर हो गया है। उनके शरीर मे अन्य जगह भी चोट है। जबकि देवेंद्र के सिर पर चोट है।
India Bharat News Latest Online Breaking News