डेस्क। मिठाई विक्रेता के घर मे गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में मिठाई विक्रेता व उसके वहां काम करने वाला कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए।
मामला खटीमा के घनी आबादी क्षेत्र गोटिया का है। जानकारी के मुताबिक मिठाई विक्रेता राम सिंह यादव अपने घर पर ही मिठाई बना रहे थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज सुन आस पास के लोग घटनास्थल पहुंचे। आनन फानन में लोगो ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा के घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में अगर आग अपना विकराल रूप धारण करती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में घायलों दोनो लोगो को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
India Bharat News Latest Online Breaking News