इंडिया भारत न्यूज डेस्कः बेटी से दुष्कर्म के आरोपी एक पिता को स्पेशल पाॅक्सो कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी को एक लाख रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया है। साथ ही जान से मारने की धमकी देने के मामले में भी अदालत ने दोषी को एक साल की सजा सुनाई।
मामला नंवबर 2019 का है। शासकीय अधिवक्ता जया ठाकुर ने बताया कि सहसपुर पुलिस ने नवंबर 2019 में एक युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। युवक ने अपने ही पिता के खिलाफ तहरीर सौंप कर आरोप लगाया था कि उसका पिता उसकी 14 साल की नाबालिग बहन से अश्लील कार्य करता है। वही, किशोरी ने भी अपने बयान में बताया था कि चार साल से उसका पिता उसके साथ गलत काम करता आ रहा है।
पीड़िता द्वारा अपने स्कूल टीचर को आपबीती बताने के बाद यह मामला सामने आया। जिसके बाद मामला चाइल्ड हेल्पलाइन तक पहुंचा और पीड़ित के भाई ने मामले में केस दर्ज कराया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz