Breaking News

अल्मोड़ा में आंदोलन की सुगबुगाहटः तहसील समेत इन कार्यालयों को नगर में स्थापित करने की मांग, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ाः जिला मुख्यालय के बीचों बीच स्थापित मल्ला महल से तहसील समेत सभी कार्यालयों को नए कलक्ट्रेट भवन में शिफ्ट करने के बाद लोग इसका विरोध कर रहे है। कई संगठन इस मामले में अफसरों के सामने लिखित व मौखिक रूप से अपनी समस्याएं भी रख चुके है। व्यापार मंडल भी लगातार तहसील समेत कुछ जरूरी कार्यालयों को दोबारा नगर में स्थापित करने की मांग करते आ रहा है। लेकिन सरकार व अफसरों द्वारा मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अब इस मामले में जनांदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।

रविवार को व्यापार मंडल की पहल पर राजनीतिक, सामाजिक समेत अन्य संगठनों के लोगों की एक खुली बैठक नगरपालिका स्थित स्व. विजय जोशी सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान सभी ने एक स्वर में तहसील, एसडीएम दफ्तर, ट्रेजरी को वापस नगर में स्थापित करने की मांग जोरशोर से उठाई। इस दौरान लोगों ने कहा कि तहसील व ट्रेजरी के नवीन कलक्ट्रेट में शिफ्ट होने के बाद सबसे अधिक सीनियर सिटीजन, पेंशनर्स व साधन विहीन आम जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। नवीन कलक्ट्रेट नगर से दूर होने व आने जाने का साधन न होने के कारण लोगों को दिक्कतें हो रही है।

बैठक में लोगों ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है। लंबे समय से इस संबंध में लोगों द्वारा सरकार व अफसरों को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। कहा कि अगर सरकार व अफसरों का यही रूख रहा तो जल्द ही इस मामले में जनांदोलन की शुरूआत कर इसका विरोध किया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद-

विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, नगर अध्यक्ष कांग्रेस पूरन रोतेला, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष कैलाश गुररानी, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, आशीष जोशी, भुवन जोशी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, सभासद करन साह मोनू, मां नंदा देवी सर्वदलीय समिति की सचिव गीता मेहरा, पूर्व सभासद किशन लाल, कृष्ण बहादुर, वैभव पांडे, दिनेश मठपाल, अभय साह, उत्तराखंड छात्र संगठन से दीक्षा सुयाल, भारती पांडे समेत कई व्यापारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Congress logo

बड़ी खबर:: कांग्रेस ने जारी की मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट, अल्मोड़ा से इन्हें मिला टिकट

देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार मंथन कर कैंडिडे्टस की लिस्ट जारी कर रही …