Breaking News
Big news
Big news logo

दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन नदी में गिरने से 70 से अधिक लोगों की मौत, पढ़ें पूरी खबर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्रीय संचार ब्यूरो ने देर रात एक बयान में कहा कि इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से करीब 300 किमी (186 मील) दक्षिण में सिदामा राज्य में यात्रियों से भरा एक ट्रक नदी में गिर गया।

एक फेसबुक पोस्ट में, सिदामा पुलिस आयोग यातायात रोकथाम और नियंत्रण निदेशालय ने मुख्य निरीक्षक डैनियल संकुरा के हवाले से कहा कि ‘अब तक दुर्घटना में 68 पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है’। सिदामा क्षेत्रीय सरकार के प्रवक्ता वोसेनेलेह सिमियन ने भी रॉयटर्स समाचार एजेंसी को पुष्टि की कि 70 लोग मारे गए हैं। वोसेनेलेह ने सोमवार को कहा कि पांच की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से जख्मी पीड़ितों का बोना जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्षेत्रीय संचार ब्यूरो ने मरने वालों की संख्या 60 बताई थी, साथ ही यह भी कहा कि बचे हुए लोगों का बोना जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिदामा क्षेत्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो द्वारा साझा की गई धुंधली तस्वीरों में एक वाहन के चारों ओर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है, जो आंशिक रूप से पानी में डूबा हुआ है, और कई लोग उसे पानी से बाहर निकालने में मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

Check Also

Kotwali

Almora:: बुजुर्ग महिला ने डेढ़ साल पहले लगाई गुहार तो मित्र पुलिस ने नहीं सुनी, अब कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। बुजुर्ग महिला के दस्वावेजों व अन्य अभिलेखों का दुरुप्रयोग कर फर्जी बैनामा करने के …