Breaking News

अल्मोड़ाः मांगें पूरी नहीं होने से फार्मासिस्ट खफा, बांह में काला फीता बांध जताया विरोध

अल्मोड़ाः लंबे समय से मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने एक बार फिर विरोध की राह पकड़ ली है। नाराज फार्मासिस्टों ने सोमवार को अपने बांह में काला फीता बांधकर कार्य किया। मांगों पर शीघ्र कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, बेस अस्पताल समेत सभी विकासखंडों में स्थित अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्टों ने विरोध स्वरूप बांह में काला फीता बांधकर कार्य किया।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डी.के जोशी ने कहा कि फार्मासिस्ट विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार अपना मांग पत्र सौंप चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि अगर इन मांगों पर शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं की गई तो फार्मासिस्टों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस दौरान श्याम लाल, जे.एस देवड़ी, एमसी रेखाड़ी, बीडी साह, आर.एस भोज समेत जिला, महिला और बेस समेत अन्य अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्टों ने काला फीता बांधकर विरोध किया।

ये हैं मांगें-

वीआईपी डयूटी, यात्राओं और मेलों के दृष्टिगत आच्छादित रखे गए पदों को क्रियाशील रखे जाने
विभागीय स्तर से जारी संबंद्धता को समाप्त करने, नए पदों के सृजन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने
स्थानांतरणों में नियमानुसार संशोधन किए जाने
स्थानांतरण अधिनियम की धाराओं को पृथक रखे जाने
कार्यवाह उपनिदेशक बीपीएस रावत के सेवानिवृत्त होने पर संवर्ग के वरिष्ठतम प्रभारी को कार्यभार दिए जाने
लंबित सेवा नियमावली पर कार्रवाई किए जाने
फार्मासिस्ट संवर्ग के अधिसंख्य पदों से विकल्प लेने
पद धारकों के पदों में मांग के अनुसार परिवर्तन किए जाने
भंग की गई फार्मेसी काउंसिल में नए चुनाव करने
फार्मासिस्टों को औषधि लिखने और उपचार की अनुमति प्रदान किए जाने
एसीपी में पदोन्नति के पर का वेतनमान दिए जाने
पेशेंट केयर भत्ता दिए जाने
कोविड में कार्य करने के लिए फार्मासिस्ट संवर्ग के कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …