अल्मोड़ा: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेलछीना में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक बसंत कुमार भट्ट एवं एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे ने स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की।
इस मौके पर विद्यालय में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें लेमन रेस प्रतियोगिता में सीता भट्ट, ललिता नेगी व लता पांडे तथा म्यूजिकल चेयर रेस में अनिल भट्ट, बसंत पांडे व गौरव पांडे ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। फ्राग रेस में नीरज पांडे ने पहला, हेम पांडे ने दूसरा व भावना पांडे ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें
बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में होटल में ठहरे युवक की मौत, इस हालत में मिला शव
इस मौके पर विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश कांडपाल ने किया।
इस मौके पर कविता चौबे, ललिता गैड़ा, चंद्रा देवी, आनंदी देवी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/