-मासूम का शव कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय के रई क्षेत्र में कूड़ेदान में एक नवजात की लाश पड़ी मिली। जिसे कुत्ते नोच रहे थे। जिसने भी इस दृश्य को देखा वह कांप उठा। शिशु के शव को देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
दरअसल, शुक्रवार सुबह पर्यावरण मित्र जब मुख्यालय के रई क्षेत्र में साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान उन्हें कूड़ेदान में नवजात बच्चे का शव दिखाई दिया। जिस कुत्ते नोच रहे थे। सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नवजात के शव अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आखिर नवजात को इस कूड़ेदान में किसने व क्यों फेंका गया? घटना शर्मसार करने वाली है और समाज को सोचने के लिए विवश करती है कि आखिर नवजात को यहां क्यों फेंका गया था और इसके पीछे किसकी मनसा है और कौन सी मनसा है?
ये भी पढ़ें
पिथौरागढ़ कोतवाली प्रभारी हिमांशु पंत ने बताया कि नवजात के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसका डीएनए भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।