-गुलदार के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल
बागेश्वर: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बागेश्वर में एक बार फिर गुलदार ने एक युवती पर हमला कर दिया। युवती ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए है।
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों धान कटाई, मढ़ाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में देर शाम तक लोग आंगन में काम करते है। रविवार देर शाम जोशीगांव खाकर निवासी मनीषा (उम्र 21 वर्ष) पुत्री आनंद आंगन में काम रही थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों के चिल्लाने पर गुलदार वहां से भाग गया। गुलदार ने मनीषा के दाएं पांव में पंजा मार कर घाव कर दिया।
आनन-फानन में घायल युवती 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद सोमवार को चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। गुलदार के हमले के बाद ग्रामीण भयभीत है।