Breaking News

National Games 2023: उत्तराखंड के लाल का कमाल, रेस वॉकिंग में हासिल किया गोल्ड मेडल, CM ने दी बधाई

देहरादून: गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की झोली में दूसरा स्वर्ण पदक आया है। सोमवार को आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धा में देहरादून कारगी ग्रांट के निवासी सूरज पंवार ने शानदार प्रदर्शन किया। सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में स्वर्ण पदक जीता है। यह रेस उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की।

इससे पहले बीते शनिवार को उत्तराखंड के पेंचक सिलाट खिलाड़ी को गोल्ड मेडल हासिल हुआ था। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के अब कुल 8 पदक हो गए है। जिसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर व पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

उत्तराखंड की पदक तालिका पर सबकी नजर है। क्योंकि अगले नेशनल गेम्स उत्तराखंड में प्रस्तावित है। लिहाजा उत्तराखंड का पूरा फोकस है कि गोवा नेशनल गेम्स को वह सेमीफाइनल की तरह ले और उत्तराखंड में अगले साल होने वाले नेशनल गेम्स में होम ग्राउंड के चलते बेहतर प्रदर्शन करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरज पंवार को स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई प्रेषित की है। सीएम ने कहा कि सूरज ने इस उपलब्धि से प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
10:25