Breaking News

कुलपति ने सोमेश्वर महाविद्यालय पहुंचकर परीक्षाओं का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर  में संचालित हो रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान कुलपति ने प्राचार्य प्रो. अवनींद्र कुमार जोशी से प्रशासनिक एवं विविध गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जोशी ने शासन स्तर पर चली रही विभिन्न योजनाओं, महाविद्यालय की शैक्षिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के साथ परिसर के द्वारा प्रकाशित पत्रिका आदि की जानकारी दी।

कुलपति प्रो. बिष्ट ने  महाविद्यालय के पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, कार्यालय एवं परीक्षा कक्ष, डिजिटल कक्षा कक्ष के साथ महाविद्यालय में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कार्मिक मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा में विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को किया सम्मानित, व्हीलचेयर व अन्य सहायक उपकरण बांटे

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को विश्व …