Breaking News
news logo
news logo

Almora:: समस्याओं का संज्ञान न लेने पर अधिकारियों के स्पष्टीकरण, जानिए पूरा मामला

सीएम के अपर सचिव ने आठ व नौ जनवरी को ईड़ा व पैली गांव में सुनी थीं जनसमस्याएं, एसडीएम ने कार्यवाही के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र

 

अल्मोड़ा। ग्रामीणों की शिकायतों का संज्ञान नहीं लेने पर एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने कुछ विभागीय अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किए है। साथ ही कार्यवाही के लिए उनके विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे गए है।

एसडीएम सुनील कुमार राज ने बताया कि मुख्यमंत्री के अपर सचिव जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा गत आठ जनवरी को द्वाराहाट विकासखण्ड में ईड़ा एवं नौ जनवरी को चौखुटिया विकासखण्ड के पैली गॉव में रात्रि भ्रमण एवं जनसमस्याओं की सुनवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ईड़ा गॉव के पेंशन प्रकरण पर सम्यक कार्यवाही न होने पर द्वाराहाट की सहायक समाज कल्याण अधिकारी तथा चौखुटिया विकासखण्ड के पैली गॉव में टीकाकरण के सम्बन्ध में शिकायत पर कार्यवाही एवं प्रगति आख्या उपलब्ध न होने पर पशुपालन विभाग के सम्बन्धित पशुधन प्रसार अधिकारी के सम्बन्ध में विभागीय उच्चाधिकारियों को समुचित कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किए है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के अपर सचिव द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को बेहद गम्भीरता के साथ लिया जा रहा है। उनके द्वारा प्रत्येक शिकायत का अनुश्रवण किया जा रहा है।

Check Also

शिक्षा मौलिक अधिकार, छीन नहीं सकती सरकार, अभिभावकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। विकासखंड भैंसियाछाना के ब्लॉक मुख्यालय स्थित राइंका धौलछीना को क्लस्टर विद्यालय में समायोजित किए …

preload imagepreload image
03:03