-जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान सामने आया मामला
-सैंपल में एल्कोहल की पुष्टि हुई तो कार्रवाई होना तय
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह के जिला कारागार में औचक निरीक्षण के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया हैं। डीएम द्वारा निरीक्षण में वहां डयूटी में तैनात एक चिकित्सक को शराब के नशे में होना पाया गया। डीएम ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है। इस प्रकरण के बाद जेल स्टॉफ में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा गत 11 दिसंबर यानी गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम ने कारागार में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने जेल में निरूद्ध कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण आदि की भी जानकारी ली। इस दौरान डीएम को कारागार में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर अमित कुमार के शराब के नशे की हालत में होने का शक हुआ।
मामला गंभीर होने के चलते डीएम ने अधिकारियों को संबंधित डॉक्टर का तुरंत मेडिकल कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद डॉक्टर का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।
डॉक्टर के शराब के नशे में होने की पुष्टि और एल्कोहल की मात्रा जानने के लिए ब्लड सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया है। इस मामले के बाद जिला कारागार में तैनात स्टॉफ में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि डॉ अमित कुमार इससे पहले भी जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत रहने के दौरान इस तरह के विवाद में आ चुके हैं। अगर ब्लड सैंपल में एल्कोहल के सेवन की पुष्टि हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
इस मामले में अधिक जानकारी के लिए जेल अधीक्षक जयंत पांगती से संपर्क किया गया तो उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया। वही, जिलाधिकारी से दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
एसडीएम सदर संजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर चिकित्सक का मेडिकल करा लिया गया है। ब्लड सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे गए हैं। लैब से जो भी रिपोर्ट प्राप्त होगी उसे उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
जिला जेल में सीएमओ कार्यालय से ही डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.सी तिवारी ने बताया कि, मैं अवकाश में हूं। फिलहाल यह प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है।
India Bharat News Latest Online Breaking News