इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश ने जमकर कहर बरपाया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तीव्र बौछार व कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर उफान पर है। ऐसे में नदी नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है।
उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है। 12 लोग घायल हुए हैं। इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सोमवार को देहरादून के मालदेवता में मलबे में दबे 3 शव बरामद किए गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News