Breaking News

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): कैसे पढ़ेंगे बच्चे.. सरकारी स्कूल बना अराजक तत्वों का अड्डा, स्कूल भवन में लगाई आग

अल्मोड़ा: स्कूल शिक्षा का पवित्र मंदिर माना जाता है। जहां देश के भविष्य का निर्माण होता है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल कभी सरकार व सिस्टम की उपेक्षा का शिकार होते है तो कभी अराजक तत्व उनकी पढ़ाई में बांधा बन रहे है। जिससे न सिर्फ बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा बल्कि अभिभावकों को भी डर व चिंता सताने लगी है।

ताजा मामला भैसियाछाना विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरखान का है। यह स्कूल लंबे समय से अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। कार्रवाई नहीं होने से शरारती तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि, स्कूल में आगजनी की घटना को अंजाम दे डाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार रात अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल के मुख्य भवन से लगे अतिरिक्त कक्ष में आग लगा दी। जिससे कक्ष में रखा फर्नीचर, मिड डे मिल बनाने के लिए रखी गई जलावनी लकड़ियां व अन्य सामान जलकर राख हो गया। यही नहीं कक्ष का दरवाजा व खिड़कियां भी पूरी तरह आग से जल गए। वही, स्कूल का मुख्य भवन आग की चपेट में आने से बच गया। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। आग लगने से अतिरिक्त भवन के छत पर लगे टिन व भवन के पत्थर खरतनाक स्थिति में लटक गए है। जो स्कूल के बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं।

मंगलवार यानि आज सुबह जब शिक्षक व बच्चे स्कूल पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरखान की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्वेता बिष्ट ने आनन फानन में इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। श्वेता बिष्ट ने बताया कि स्कूल में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नाकोट में तहरीर दे दी गई है।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरखान में पहले भी कई बार तोड़ फोड़ व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्वेता बिष्ट ने बताया कि पूर्व में अराजक तत्वों द्वारा स्कूल भवन की खिड़कियां व गेट को तोड़ दिया गया था। यही नहीं कई बार स्कूल परिसर में शराब की बोतल व सिगरेट जैसी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि त​क स्कूल स्टाफ की ओर से तब राजस्व पटवारी क्षेत्र में व संबंधित ​अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई थी लेकिन अराजक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे ​शरारती तत्वों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे है।

अभिभावकों व ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

शिक्षा के मंदिर में इस तरह के कृत्य से अभिभावक चिंतित व भयभीत है। साथ ही अभिभावकों व ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह काम शराबियों का हो सकता है जो रात में जो दरवाजा खोलकर वहां बैठे होंगे और ठंड से बचने को आग जलाई होगी जिससे स्कूल के भवन में आग लग गई होगी। जिसके बाद नशेड़ी फर्नीचर को जलता छोड़ भाग गये।

राज्य आंदोलनकारी दौलत सिंह बगड्वाल, नवीन चन्द्र डालाकोटी ग्राम प्रधान गीता देवी ने शासन प्रशासन से शरारती तत्वों को पकड़कर सजा दिलाने की मांग की है तथा नगरखान कस्बे में आये दिन नशेड़ियो द्वारा किये जा रहे हंगामे से जनता को निजात दिलाने की मांग की है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: छह तस्करों पर गैंगस्टर, संपत्ति जब्तीकरण की होगी कार्रवाई

अल्मोड़ा: नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी है। …