Breaking News

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): नकल विरोधी कानून के तहत हुई पहली FIR दर्ज… जानिए पूरा मामला

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में बेरोजगार संघ के भारी विरोध के बावजूद पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई है। सभी सेंटरों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित है। हालांकि, कुछ अभ्यर्थी प्रश्नपत्र की सील को आशंका व्यक्त की गई है, जिसे देखते हुए आयोग ने बयान जारी किया है। प्रश्न पत्र संबंधी भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों का निवारण व रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के अन्ततर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तरकाशी पुलिस ने जारी बयान में कहा कि, “12 फरवरी रविवार को आयोजित पटवारी लेखपाल परीक्षा के दौरान बड़कोट निवासी अरुण कुमार, अन्य साथियो एवं कुछ न्यूज़ पोर्टल द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लदाड़ी, उत्तरकाशी में प्रश्न पत्र संबंधी भ्रामक विडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित गया है।

इस प्रकरण के सम्बन्ध मे आप सभी को स्पष्ट करना है कि परीक्षा के दौरान इस मामले की जानकारी मिलते संबंधित कक्ष निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों, आयोग प्रतिनिधियों द्वारा उक्त छात्र के संदेह को दूर किया गया, जिस पर छात्र ने संतुष्टि प्रकट की थी, तत्पश्चात स्थिति स्पष्ट करने के लिए एवं वीडियोग्राफी आदि चैक करने को लेकर उपजिलाधिकारी भटवाडी द्वारा भी छात्र से संपर्क किया गया लेकिन बार बार संपर्क करने के बाद भी उक्त छात्र उपस्थित नही हुआ, जिससे स्पष्ट है उक्त छात्र, उसके साथियों एवं संबंधित न्यूज़ पोर्टल ने यह कृत्य दुर्भावना से ग्रसित होकर किया है।

मामले में परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक/प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलटेक्निक लदाडी, उत्तरकाशी की तहरीर पर परीक्षार्थी अरुण, उसके साथियों व कुछ न्यूज पोर्टल के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों का निवारण व रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के अन्ततर्गत एफआईआर संख्या 11/2023 पंजीकृत किया गया है।

कुछ लोगों द्वारा उक्त प्रकरण से सम्बंधित वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है, जो कि पूर्णतय गलत है। गलत जानकारी/सूचनाओं से बचें। अन्यथा आपके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।”

 

Check Also

Big news

Big breaking:: अल्मोड़ा में मदरसे में छापेमारी, ये काम नहीं किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

  अल्मोड़ा। प्रदेश में अवैध मदरसे व अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। अल्मोड़ा में भी …