अल्मोड़ा: मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की एक बैठक रविवार को मां नंदा देवी मंदिर परिसर में हुई। बैठक में होली के आयोजन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में तय किया गया कि हर साल की तरह इस बार भी सर्व दलीय समिति द्वारा एक दिवसीय होली का आयोजन का निर्णय लिया। समिति के द्वारा आगामी 28 फरवरी को अपराह्न 1 बजे से मां नंदा देवी के परिसर में खड़ी होली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिला होल्यारों द्वारा स्वांग भी रचे जाएंगे।
समिति द्धारा सभी महिला होल्यारों एवं कलाकारों से प्रतिभाग करने व साथ ही सभी होली प्रेमियों से अधिक संख्या में पहुंचकर समिति का उत्साहवर्द्धन करने की अपील की है।
बैठक में समिति की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, सचिव गीता मेहरा, भगवती बिष्ट, बिमला बोरा, लक्की वर्मा, सुधा पंत, राधा, गीता आर्या, निर्मला जोशी, किरन साह, सोनिया कर्नाटक आदि लोग मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News