Breaking News
Oplus_131072

Kargil Vijay Diwas 2024:: अल्मोड़ा में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर अमर बलिदानियों को किया नमन, वीरांगनाओं को किया सम्मानित

अल्मोड़ा: कारगिल युद्ध में मिली जीत को आज 25 साल पूरे हो गए है। पूरा देश आज कारगिल के शहीदों को सलाम कर रहा है। कैंट स्थित शहीद स्मारक में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगाँठ को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि डीएम विनीत तोमर, एसएसपी देवेंद्र पींचा, गैरीसन अल्मोड़ा के प्रभारी कमान अधिकारी कैप्टन अमनदीप सिंह, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत पूर्व सैन्य अधिकारियों व अन्य लोगों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सैन्य टुकडी द्वारा शहीदों के सम्मान में सलामी दी गयी।

इस दौरान डीएम विनीत तोमर व एसएसपी देंवेंद्र पींचा ने कारगिल युद्ध में शहीद वीर सपूतों की वीरांगनाएं सरस्वती माया घले पत्नी शहीद नायक हरी बहादुर घले सेना मेडल, सावित्री देवड़ी पत्नी शहीद लांस नायक हरीश देवड़ी, कमला देवी पत्नी शहीद राजेन्द्र सिंह एवं मुन्नी देवी पत्नी शहीद हवलदार पूरन सिंह को शॅाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।

डीएम विनीत तोमर ने कहा कि आज कारगिल में शहीद हुए जांबाजों को याद करने व बहादुर जवानों के गौरवगाथाओं को दोहराने का दिन है। देश रक्षा के लिए कई शूरवीरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने प्राणों की आहुति दे दी। शहीदों व उनके परिवारों के इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विग कमांडर सीएसए गुप्ता ने कहा कि 26 जुलाई, 1999 की तारीख भारत की पाकिस्तान पर जीत और हमारे जवानों की बहादुरी की गाथाओं का प्रतीक है। कारगिल युद्ध में देश के 527 जवान शहीद हुए थे। युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं।

इस अवसर पर उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष सीपीओ दिनेश चन्द्र तिवाड़ी, Honorary कैप्टन हीरा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह, विजय शंकर, महेन्द्र सिंह मेहरा, राजकुमार बिष्ट, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, देवेन्द्र कुमार, मदन सिंह, हेमन्त लाल वर्मा, ब्लॉक प्रतिनिधि हवलदार पूरन सिंह सिराड़ी, सूबेदार एम एस बिष्ट, सीपीओ सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सीपीओ एस एस बिष्ट, पी जी गोस्वामी, विनोद गिरि, सुरेन्द्र लाल टम्टा, पूरन सिंह मेहता, राजेश बिष्ट, गैरीसन अल्मोड़ा के जेसीओ, जवान, गौरव सेनानी सैनिक, वीर नारियॉ, एनसीसी कैडट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

फलसीमा स्थित शहीद स्मारक पर शहीद दिनेश बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

विजय दिवस पर याद किए गए शहीद दिनेश बिष्ट

कारगिल विजय दिवस पर फलसीमा स्थित शहीद स्मारक पर शहीद दिनेश बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहीद की माता बिशनी देवी का मार्ल्यापण कर उनका सम्मान किया गया। प्राथमिक विद्यालय फलसीमा के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी और रैली निकाली। इस मौके पर मनोज सनवाल, गीता मेहरा, मीरा देवी, शिक्षक हेमंत जोशी, मनोज भंडारी, मनोज बिष्ट, राजू भंडारी, भूपाल सिंह, किशन सिंह बिष्ट, प्रशांत बिष्ट, पदमा देवी समेत स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों के को अर्पित की श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शिखर तिराहे के पास निर्मित शहीद स्मारक पर नगर पालिका परिषद की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद गाँधी सभा स्थल लक्ष्मेश्वर में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर पालिका द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ हेतु जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया, तथा सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, निवर्तमान सभासद अमित शाह मोनू, सौरभ वर्मा, जगमोहन विष्ट, अर्जुन बिष्ट, हेमचन्द्र तिवारी, दीपक वर्मा, कैलाश चन्द्र गुरुरानी, रवि रौतेला, लता पाण्डे, भावेद पाण्डे, विनय पाण्डे, बिनीत विष्ट बिष्ट, धर्मेन्द्र बिष्ट, जगत तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक लमण सिंह, नवीन चन्द्र तेवाड़ी, रूप सिंह बिष्ट, हरीश चन्द्र आर्या, माया ऐरी, बंशीलाल कक्कड़ एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

भाजपा युवा मोर्चा ने वीरांगनाओं को किया सम्मानित

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय दिवस पर चौघानपाटा में कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान वीर सपूतों की वीरांगनाएं सरस्वती माया घले पत्नी शहीद नायक हरी बहादुर घले सेना मेडल, सावित्री देवड़ी पत्नी शहीद लांस नायक हरीश देवड़ी को सम्मानित किया गया। साथ ही युवा मोर्चा द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, प्रकाश बिष्ट, मंडल अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट, नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा, ललित कनवाल, पारस कांडपाल, मोहित बिष्ट, ललित खोलिया, दीपेंद्र थापा, कैलाश गुरुरानी, राहुल बिष्ट, कृष्ण बहादुर सिंह, जगत तिवारी, बीना नयाल, रेखा आर्य, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा लीला बोरा, विनोद लटवाल, अर्जुन बिष्ट, महिपाल बिष्ट, पीयूष कुमार, गोपाल चम्याल, निकेश बिष्ट, दिवाकर नेगी, लता पांडे, तारा जीना, दिनेश मठपाल आदि मौजूद रहे।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …