Breaking News

अल्मोड़ा: एडी माध्यमिक ने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र का किया निरीक्षण… कही यह बात

अल्मोड़ा: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, कुमाऊं मंडल, नैनीताल लीलाधर व्यास ने मंगलवार को राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक टेबल में जाकर जांची जा रही उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन किया।

एडी ने बताया कि जीजीआईसी में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल की 34 हजार 243 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई थी। जिसके सापेक्ष अब तक 27 हजार 548 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि इंटरमीडिएट की 62 हजार 673 के सापेक्ष 43 हजार 713 उत्तरपुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं।

एडी ने कहा कि मूल्यांकन केंद्र में शांतिपूर्वक तरीके से मूल्यांकन कार्य संपादित हो रहा है। मूल्यांकन कार्य 29 अप्रैल तक पूरा किया जाना है।

इस दौरान नियंत्रक उमेश चंद्र पांडेय, सह नियंत्रक रेनू जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, सुधा उप्रेती, रमेश चंद्र पांडे, ललित वर्मा, भुवन लोहनी, राजेश कुमार डालाकोटी आदि मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ठेकेदारों ने PWD के एसई का किया घेराव, कहा- JE भारी सुविधा शुल्क की करता हैं डिमांड… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सालों से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने व जेई के खिलाफ कार्यवाही की …