Breaking News
police
police

Uttarakhand-(big breaking): पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई सब इंस्पेक्टरों के तबादले

स्थानांतरित दारोगाओं को थाना, चौकियों में सौंपी अहम जिम्मेदारी

देहरादून: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर(SSP Dalip Singh Kunwar) ने एक बार फिर दारोगाओं के बंपर तबादले किए है। कई दारोगाओं को इधर से उधर किया गया है। जबकि पुलिस लाइन से कई सब इंस्पेक्टर को थाना, चौकियों में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी उप निरीक्षकों को तत्काल अपनी नवनियुक्त स्थान पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है।

एसआई कुलदीप शाह को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है। उप निरीक्षक अमन चड्डा को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना प्रेमनगर बनाया गया। उप निरीक्षक किशन कुमार को कोतवाली नगर से कोतवाली विकासनगर भेजा गया। सब इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद गौड़ को चौकी प्रभारी हाथी बड़कला कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला भेजा गया।

उप निरीक्षक नीरज त्यागी का पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक नगर कोतवाली ट्रांसफर किया गया है। एसआई प्रवीण सिंह पुंडीर को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी लक्खीबाग कोतवाली नगर बनाया गया। सब इंस्पेक्टर राकेश पुंडीर का चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर से थाना बसंत बिहार ट्रांसफर किया गया है। उप निरीक्षक सुनील नेगी को थाना बसंत विहार से चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर भेजा गया है। एसआई सनोज कुमार को थाना सहसपुर से प्रभारी बाजार चौकी कोतवाली पटेल भेजा गया है।

उप निरीक्षक ओमप्रकाश को प्रभारी बाजार चौकी कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी हाथी बड़कला कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। उप निरीक्षक कविंद्र राणा को प्रभारी चौकी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है। एसआई चिंतामणि मैठाणी को चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर भेजा गया है।

एसआई मुकेश नेगी का थाना सेलाकुई से कोतवाली डोईवाला ट्रांसफर हुआ है। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर भेजा गया है। उप निरीक्षक संदीप कुमार को थाना प्रेम नगर से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है। उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद को कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली नगर भेजा गया है। एसआई बुद्धि सिंह पवार का पुलिस लाइन से थाना रायपुर ट्रांसफर किया गया है।

एएसआई कांता प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना प्रेमनगर भेजा गया है। एएसआई सर्वेश कुमार का पुलिस लाइन से थाना राजपुर ट्रांसफर किया गया है। एएसआई ललिता प्रसाद जोशी को थाना बसंत विहार से हाई कोर्ट सम्मन सेल भेजा गया है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …