अल्मोड़ा। लंबित मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। कार्मिकों ने बांहो में काली पट्टी बांधकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन की मंडलीय कार्यकारणी के आह्वान पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों की वेतनमान, स्थानांतरण, पदोन्नति, सम्बद्धता समेत विभिन्न प्रकरणों पर लंबे समय से कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जबकि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराया जा चुका है। मांगों की अनदेखी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।
चरणबद्ध आंदोलन के तहत कर्मचारी 20 से 22 नवंबर तक प्रतिदिन काला फीता बाधंकर विरोध दर्ज करेंगे, 23 नवंबर को डीईओ प्रारंभिक के माध्यम से ज्ञापन, 25 नवंबर को डीईओ प्रारंभिक के कार्यालय में धरना प्रर्दशन, 27 नवंबर को सभी कार्यालयों में तालाबंदी तथा पांच दिसंबर से मंडल कार्यकारणी के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
यहां प्रदर्शन करने वालों में जनपदीय सचिव मुकेश चन्द्र जोशी, मोहित पाण्डेय, पुष्पा कांडपाल, पंकज जोशी, सुमित कनवाल, अवनीश पडियार, देवेंद्र नेगी, दुर्गा नेगी, दिनेश, भुवन जोशी, शालनी, ज्योति, बसंत कनवाल, आनंद सिंह, पान सिंह मेर, संजीव बिष्ट, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।