Breaking News

अल्मोड़ा:: भार वाहन में ढोई जा रही थी सवारी, परमिट-टैक्स भी नहीं… अब परिवहन विभाग ने की यह कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। परिवहन विभाग की सख्ती के बाद भी कई वाहन चालक यातायात नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। विभाग की चेकिंग के दौरान हर रोज ओवरलोडिंग, बिना परमिट व टैक्स जमा कराये वाहन चलाने समेत उल्लंघन के अन्य कई मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन परिवहन विभाग लगातार चेकिंग कर ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

बुधवार को परिवहन विभाग ने कोसी, मासी, चौखुटिया, द्वाराहाट समेत जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

मासी में भार वाहन में यात्री ले जा रहे चालक पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने जब पिकअप के अन्य कागज चेक किए तो चालक के पास न तो वाहन का परमिट था। और न ही वाहन का टैक्स जमा था। चालक बिना परमिट व टैक्स के सड़क पर फर्राटा भर रहा था। वाहन को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा भतरौंजखान में एक यात्री बस में ओवरलोडिंग का मामला सामने आया है। बस में क्षमता से अधिक सवारियां ढोई जा रही थी। संबंधित बस चालक पर कार्रवाई की गई है।

आरटीओ प्रवर्तन अनीता चंद ने बताया कि वाहनों में ओवरलोडिंग करने वालों व अन्य यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चालकों को भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी जा रही है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …